पटना में अगनि तांडव, भीषण आग में लाखो कि सम्पति जलकर खाक
पटना में अगनि तांडव, भीषण आग में लाखो कि सम्पति जलकर खाक
बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही हैं जहां बीती रात अगनि तांडव देखने को मिला। इस घटना में एक दर्जन से अधिक दुकाने जलकर खाक हो गयी हैं। स्थानीय लोगो के मुताबिक इस घटना में लाखो का सामान जलकर राख हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात रामकृष्ण नगर के शिवाजी चौक के पास एक दुकान में शार्ट शर्किट के कारन आग लग गयी जिसके बाद देखते ही देखते कई दुकान आग कि चपेट में आ गयी और आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके बाद आग कि लपेटे आसमान छूने लगी। लोग जबतक कुछ समझ पते तबतक आग कि चपेट में दर्जनों दुकाने स्वाहा हो गयी।