रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने मारी बाजी, निकोलस पूरन ने खेली तूफानी पारी
सोमवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच गए रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने बेंगलोर को 1 विकेट से हराकर अंकतालिका में 1 नंबर पर पहुंच गयी। जहां इस मैच में जीत के हीरो निकोलस पूरन रहे, जिन्होंने 19 गेंदों पर 62 रनों की पारी शानदार खेली। आपको बता दे की पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम 212 रन बनाकर लखनऊ सुपर जायंट्स को 213 रन का विशाल स्कोर चेज करने को दिया।
जिसे लखनऊ सुपर जायंट्स ने मैच की आखिरी गेंद पर एक रन चुराकर यह रोमांचक मुकाबला अपने नाम कर लिया। इसी के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल के अंकतालिका में अपना स्थान शीर्ष पर बनाए हुए है।
आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 44 गेंद में 61, ग्लेन मैक्सवेल ने 29 गेंद में 59 और कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 46 गेंद में नाबाद 79 रन बनाए।
कुमार अमिताभ की रिपोर्ट