मुख़्यमंत्री के घर इफ्तार पार्टी का आयोजन
आपको बता दे कि सीएम नीतीश कुमार के यहाँ 1 अणे मार्ग स्थित पवित्र रमजान के अवसर पर रोजेदारों को दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था। जहां दावत-ए-इफ्तार में बड़ी संख्या में रोजेदारों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। इस अवसर पर इफ्तार के पहले मित्तन घाट के सज्जादानशीं हजरत सैयद शाह शमीमउद्दीन अहमद मुनअमी ने रमजान एवं रोजे की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला और सामूहिक दुआ की। मुख्यमंत्री सहित आमंत्रित अतिथियों ने सामूहिक दुआ में शामिल होकर राज्य की तरक्की, प्रगति, आपसी भाईचारे एवं मोहब्बत के लिए खुदा-ए-ताला से दुआयें कीं। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बारी-बारी से तमाम आगत अतिथियों एवं रोजेदारों का स्वागत किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत के क्रम में कहा कि आप सभी को इस अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। हर वर्ष इसका आयोजन होता रहा है। आज के आयोजन में राज्य के विभिन्न जगहों से कई लोग आये हैं। मुझे इसकी खुशी है। सभी लोगों को मिलजुल कर प्रेम के साथ रहना है। वर्ष 2017 में ‘नेक संवाद’ बनाया गया और यहीं से इसकी शुरुआत की गयी। सिर्फ दो वर्ष कोरोना के कारण इसका आयोजन नहीं हुआ, बाकी हर वर्ष इसका आयोजन होता रहा है। सब लोगों के लिये हमलोग इंतजाम करते हैं और आपलोगों को भी आमंत्रित करते हैं, आप सब लोग भी आते हैं बहुत अच्छा लगता है।

दावत-ए-इफ्तार के आयोजन पर कुछ लोगों के ऐतराज होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका आयोजन सरकार की तरफ से किया जाता है। विपक्ष के लोग और अन्य दलों के लोग भी पार्टी के स्तर पर इसका आयोजन करते हैं.
कुमार अमिताभ कि रिपोर्ट