माही मार रहा है ?, माही के रहते मैच हारी चेन्नई, अंकतालिका में 1 नंबर पर राजस्थान रॉयल्स
बुधवार को IPL के 16वें सीजन का 17वां मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 175 रन का स्कोर खड़ा कर चेन्नई को जीत के लिये 176 रन का टारगेट दिया. जवाब में सीएसके की टीम ने 20 ओवर में 172 रन ही बना सकी। आपको बता दे की चेन्नई की शुरुआत अच्छी रही। चेन्नई ने 11 ओवर में 2 विकेट खोकर 86 रन बना लिए थे। लेकिन राजस्थान ने 12वें ओवर से मैच पलटनी शुरू कर दी।
![](http://www.4thpillarlive.com/wp-content/uploads/2023/04/download-2023-04-13T125058.677.jpg)
हालाँकि अपना 200वा मैच खेल रहे धोनी ने इस मैच को यादगार नहीं बना पाए।
चेन्नई के चेपॉक में खेले जा रहे मैच में धोनी की फैंस ने धोनी से कुछ अलग ही उम्मीद लगाए बैठे थे। लेकिन धोनी कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन उनके फैंस को उनका 6 जरूर देखने को मिला। धोनी ने इस मैच में 17 गेंदों का सामना कर एक चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 32 रनों की पारी खेली।
![](http://www.4thpillarlive.com/wp-content/uploads/2023/04/elmq0zau0aajs4w-1661262644-1024x576.jpg)
20 ओवर की आखिरी गेंद पर चेन्नई को 5 रन की दरकरार थी और स्ट्राइक पर थे धोनी। चेन्नई के फैंस काफी खुश थे और दुआ कर रहे थे कि माही एक बार फिर आखिरी गेंद पर 6 लगाकर मैच को जिताएगा। लेकिन धोनी इस गेंद पर 1 रन ही बना सके। इसी के साथ राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर अंकतालिका में 1 नंबर पर जगह बनाए हुए है।
कुमार अमिताभ की रिपोर्ट