25 फरवरी अहम, अमित शाह वाल्मीकिनगर तो महागठबंधन की सातो दल सीमांचल के पूर्णिया में करेंगे रैली
बिहार की राजनीति के लिए 25 फरवरी काफी अहम दिन है. एक तरह बीजेपी के अमित शाह का रैली वाल्मीकिनगर में होने वाला है तो वही दूसरी तरफ महागठबंधन के सातो दल सीमांचल के पूर्णिया में रैली करेंग। जिसमे कयास लगाई जा रही है की बड़े-बड़े दिग्गज नेता भी इस रैली में शामिल होने वाले है।

इसी बहाने दोनों पार्टी 25 फरवरी को शक्ति प्रदर्शन करेंगे। बीजेपी और महागठबंधन को खुद को बीस साबित करने का यह बड़ा मौका है. जिसको लेकर सभी दल के प्रतिनिधि पूर्णिया में कैंप कर रहे हैं. महागठबंधन की कोशिश है कि ये रैली ऐतिहासिक हो, जिसको लेकर लगातार सभी बड़े नेताओं का दौरा रंगभूमि मैदान में हो रहा है.

जिसको लेकर तैयारी भी जोर-शोर से चल रही है. रैली को सफल बनाने के लिए महागठबंधन के कई बड़े नेताओं ने मोर्चा संभाल रखा है और दिन रात एक करके रैली को सफल बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं.
Reporter:- kUMAR AMITABH