अवैध संबंध को लेकर पति ने की पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
खबर राजधानी पटना के फतवा थाना क्षेत्र के पतवा इंडस्ट्रियल एरिया की है जहां कई दिनों से बंद फैक्ट्री में एक युवक ने अवैध संबंध के शक में पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दिया। पटना के ग्रामीण एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि अवैध संबंधों के शक में उसके पति दिनेश कुमार के द्वारा गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना स्थित एनएमसीएच अस्पताल भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि महिला का नाम सुसुम देवी उम्र 32 वर्षीय फैक्ट्री में गार्ड का काम करती थी बताया जा रहा है कि पिछले डेढ़ वर्षों से महिला का गैर मर्द के साथ संबंध चल रही थी। पति दिनेश कुमार को शक हुआ और मौका मिलते हैं फैक्ट्री में तैनात पत्नी सुसुम देवी को धारदार हथियार से 18 फरवरी को गला रेत कर हत्या कर दिया।
जिसके बाद पति दिनेश कुमार मौके से फरार हो गया एसपी ने बताया कि इस बात को लेकर आए दिन पति पत्नी में झगड़ा होते रहता था पटना के ग्रामीण एसपी ने बताया कि महिला घाट की यह निर्मम हत्या का मामला पूरी तरह प्लांट केस था जिसे फतवा डीएसपी राजेश मांझी तथा थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार द्वारा सूझबूझ के साथ कांड का सफर उद्भेदन कर लिया गया।