होली बाद सीएम बनेंगे तेजस्वी:- गिरिराज सिंह
शुक्रवार को यानी आज केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि होली बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव मुख़्यमंत्री बनने जा रहे है। गिरिराज सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल और जेडीयू के बीच जो डील हुई थी कि बजट सत्र के बाद तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख़्यमंत्री बनाना है वह अब होली के बाद पूरा होने वाला है।

जो बातें सुनने में आ रही है, उससे साफ है कि बजट सत्र के बाद तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. बीजेपी नेता ने कहा कि बजट सत्र के बाद कुर्सी कुमार को कुर्सी छोड़कर मुख़्यमंत्री कि कुर्सी तेजस्वी प्रसाद यादव को सौपने है।

उसके बाद नीतीश कुमार केंद्र की राजनीति में दस्तक देंगे. उन्होंने कहा कि सियासी हलकों में जो सुगबुगाहट है, उससे साफ है कि बजट सत्र के बाद नीतीश कुमार को गद्दी छोड़नी पड़ेगी.