बापू सभागार में प्रेम कुमार चौधरी के नेतृत्व में “विकासशील स्वराज पार्टी” का गठन
खबर राजधानी पटना की है जहां पटना के बापू सभागार में आराध्य देव प्रभु श्री राम सखा भगवान निषाद राज गुहा की जयंती समारोह का राज्य स्तरीय आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यरूप से प्रेम कुमार चौधरी (पूर्व प्रत्याशी लोकसभा बाल्मीकि नगर), मुकेश निषाद (अध्यक्ष- निषाद सेना) अशोक चौहान, गौतम बिंद, और हरेराम महतो सहित अन्य लोगो ने निषाद समाज की एकजुटता और सम्मान के लिए आवाज बुलंद किया। साथ ही एक नई पार्टी का गठन किया गया.
जिसका नाम “विकासशील स्वराज पार्टी” है। इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी लोकसभा वाल्मीकीनगर प्रेम कुमार चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे आराध्य देव निषाद राज गुह्य को त्रेता युग में जो सम्मान व गौरव प्राप्त था, आज उसी सम्मान और गौरव प्राप्त करने हेतु संघर्ष की आवश्यकता हैं।
समाज को आत्मसम्मान की सुरक्षा तभी मिलेगी, जब हम अपने आराध्य देव निषाद राज गुहा को पुनः कलयुग में सम्मानित होते देखेंगे.
कुमार अमिताभ की रिपोर्ट