देश में हाई अलर्ट… हनुमान जयंती पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.. ड्रोन और CCTV से रखी जा रही पैनी नजर
आज पूरे देश में हनुमान जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा हैं। देश के कई राज्यों में हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जा रही हैं। श्रद्धालुओं में भगवान हनुमान की दर्शन और उनकी पूजा अर्चना करने के लिए भिड़ उमड़ पड़ा है, भगवान हनुमान को सिंदूर और नैवैद्य के लड्डू का भोग लगाया जा रहा। हनुमान जयंती पर देश के विभिन्न मंदिरों के अलावा तीर्थ स्थलों पर भगवान हनुमान की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जय हनुमान के जयकारे से पूरा इलाका गुंज्यमान हो गया है। हालाकी हनुमान जयंती के अवसर पर देश के कई राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था भी काफी चुस्त दुरुस्त कर दी गई हैं।

कई राज्यों में अलर्ट
हनुमान जयंती के अवसर पर बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश राजस्थान और दिल्ली सहित कई राज्यों में पुलिस हाई अलर्ट पर है, जिस तरह से विगत कुछ दिनों पूर्व रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान कई राज्यों में हिंसक घटनाएं सामने आई थी, राज्यों में धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश की गई थी। उसको लेकर पुलिस अब अलर्ट मोड पर, भगवान हनुमान की शोभा यात्रा के पहले जुलूस की निगरानी CCTV कैमरे से की जा रही वही ड्रोन के माध्यम से भी शोभा यात्रा और जुलुस की मॉनिटरिंग की जा रही हैं । वही पुलिस के द्वारा वैसे सभी असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही हैं जो यात्रा और जुलुस के दौरान धार्मिक उन्माद पैदा करने की कोशिश करेगा। वैसे असमाजिक तत्वों के साथ बेहद सख्ती से निपटने का आदेश दिया गया हैं।

विशेष पुलिस बल तैनात
शोभा यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई हिंसात्मक घटना उत्पन्न ना हो इसके लिए पुलिस की विशेष टुकड़ी जैसे कि पैरामिलिट्री फोर्स, केंद्रीय सुरक्षा बल और विशेष पुलिस बल को अलर्ट पर रखा गया हैं।
कुमार अमिताभ की रिपोर्ट