इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन शुरू, छः मूल्यांकन केन्द्रों पर जांच की जा रही कॉपी
बिहार विधालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपी को जांच करना शुरू कर दिया है। इसके लिए बिहार विधालय परीक्षा समिति ने छः मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया है जिसमे डी०एन० कॉलेजिएट स्कूल पटना, शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह गर्वमेंट +2 स्कूल गर्दनीबाग, पटना, सर जी०डी० पाटलीपुत्रा सिनियर सेकेण्ड्री स्कूल कदमकुआ पटना, गर्वमेंट गर्ल्स हाई स्कूल, गर्दनीबाग, पटना और पटना कॉलेजिएट स्कूल शामिल हैं.
जहां प्रथम पाली 08:00 बजे पूर्वाहन से 2:00 बजे दोपहर तक और द्वितीय पाली 03:45 बजे दोपहर से रात 09:00 बजे रात तक चलेगा. वहीं, इन मूल्यांकन केन्द्र पर उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का कार्य सुचारू रूप से संचालित करने में असमाजिक व अन्य कानून विरोधी व्यक्तियों द्वारा बाधा उत्पन्न होने की प्रबल संभावना को देखते हुए निर्धारित मूल्यांकन कार्य, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से केन्द्र से 200 गज की परिधि में धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लगाई गई है. सुरक्षा का पुख्ता इंतेजाम है।
कुमार अमिताभ की रिपोर्ट