कलयुगी पिता ने अपने ही तीन बेटियों के साथ करता था ये गन्दा काम

खबर राजधानी पटना से सटेअगमकुआ थाना क्षेत्र की है जहां एक कलयुगी पिता ने अपने ही तीन बेटियों के साथ गंदी हरकत करता था। जिससे बेटिया न सिर्फ परेशान थी बल्कि पिछले कई दिनों से वो डर-डर कर जी रही थीं। यहां तक की एक बेटी तो पिता से परेशान हो कर अपने नानी घर चली गई थी। जिसके बाद बेटी कैसे भी कर हिम्मत जुटाई और ननिहाल से सीधा पटना के गर्दनीबाग स्थित महिला थाना पहुंचीं और महिला थानाध्यक्ष को आपबीती बताकर एफआईर दर्ज़ कराई । जिसे सुन कर महिला थानाध्यक्ष के होश उड़ गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बेटियों के द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की, जांच के दौरान बेटियों द्वारा लगाए गए सभी आरोप सत्य पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।


जिसके बाद पटना एसएसपी ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए पुरे घटना की जानकारी दी जिसमे उन्होंने बताया कि मिथिलेश की तीन बेटियां हैं। बड़ी बेटी 11 साल दूसरी 9 साल और तीसरी 8 साल की है। महज 9 साल की बेटी ने अपने पिता की काली करतूतों को पुलिस के सामने बताने की हिम्मत दिखाई और महिला थाना पहुंच कर पिता के खिलाफ़ एफआईर दर्ज करवाया। उसने पुलिस को बताया था कि रात में जब वो सोई रहती है तब पिता तंग करते हैं। वो कपड़े हटाने की कोशिश करते थे। ऐसा हर एक-दो दिन पर वो करते हैं। महिला थानेदार के अनुसार बच्ची के आरोप के आधार पर जब जांच करने के लिए टीम गई तो बाकी दोनों लड़कियों ने भी वही बता बताई। मतलब, तीनों लड़कियों की बात एक जैसी ही थी।

कुमार अमिताभ कि रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *