DRI की ट्रेन में रेड, सोने की स्मैगलिंग करते हुए तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार
बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां (DRI) डायरेक्टरेट रेवेन्यू ऑफ़ इंटेलिजेंस और आरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पाटलिपुत्र स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12423 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस से करीब ढाई करोड़ की 4536.09 ग्राम सोने की बिस्किट बरामद की है। इस मामले में तीन बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया हैं।

आपको बता दे कि आरपीएफ इंस्पेक्टर शंकर अजय पटेल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि डीआरआई कि टीम के द्वारा सुचना मिली की कोई सोने की अवैध खेप गाड़ी संख्या 12423 गुवाहाटी से सोना लेकर दिल्ली जा रहा है।

जिस पर आरपीएफ के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर DRI की टीम के साथ पाटलिपुत्र स्टेशन गाड़ी संख्या 12423 के कोच की सघन तलाशी ली गई। जहां जांच के दौरान मो. साहब अली, मो. अयूब अली व ढाका बांग्लादेश के मो. कमरूजामन बादल को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद उसे कस्टडी में लेकर पुलिस पूछताक्ष कर रही है। बैग की तलाशी के क्रम मे लगभग 1.800 किलो ग्राम सोना के बिस्किट को बरामद किया।
कुमार अमिताभ कि रिपोर्ट