पटना में टेम्पू वाले से रहे सावधान, बीच रास्ते में ले जाकर छीन लिया सवारी से कैमरा
आपको बता दे कि अब पटना मे भी कोई महंगी समान लेकर अकेले चलना आसान नही है। दरअसल हुआ यु कि एक कैमरे वाला को जंक्शन के पास औटो वाले ने औटो मे बैठा लिया फिर खाली जगह ले जाकर कैमरे वाले से मारपीट कर उसका कैमरा ही छीन लिया।

देखिए क्या कुछ है पुरा मामला सुनिए पीड़ित के जुबान से
कुमार अमिताभ की रिपोर्ट